छत से गिरकर बालक की मौत

अनसार आलम

कोसी टाइम्स@चौसा,मधेपुरा

चौसा पूर्वी पंचायत के फुलकिया टोला में बुधवार की सुबह छत से गिरने से एक बालक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि चौसा पूर्वी पंचायत के फुलकिया टोला वार्ड नं 11 निवासी बमबम यादव का पुत्र आयुष कुमार (12 वर्षीय) बुधवार की सुबह तकरीबन सात बजे अपने ही छत पर घूम रहा था।इसी दौरान वह छत से नीचे खड़ी पड़ोस के बैट्री चालित ई रिक्शा पर गिर गया।जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।

घटना के बाद परिजन व आसपास के लोगों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया जहां प्रारंभिक जांच के दौरान ही ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ बृजगोपाल शर्मा ने आयुष को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक आयुष के घर कोहराम मच गया और उनके घर शव को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।परिजन के चीत्कार को सुनकर आसपास के लोग भी गमगीन हो गए।

Comments (0)
Add Comment