शतरंज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

मधेपुरा/ ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस, ज़िला इकाई मधेपुरा के ओर से गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में एक दिवसीय अंतर जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमे मुज्जफरपुर,खगड़िया,पूर्णिया, अररिया , सुपौल, सहरसा एवं मधेपुरा के खिलाड़ियों ने भाग लिया l

शतरंज प्रतियोगिता का उदघाटन डॉo (प्रो)भूपेंद्र यादव मधेपुरी, डॉo (प्रो) अशोक कुमार , डॉo प्रणव प्रताप, टैक्स एडवाइजर अंकित कश्यप, डॉo संतोष प्रकाश , डॉo खुशबू प्रकाश, ई. रवींद्र कुमार यादव, , डॉ ओ पी मुन्ना , शतरंज संग सचिव अनुज कुमार यादव, विवेक कुमार एवं ऑर्बिटर रितेश कुमार द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया l

मानवाधिकार एवं सोशल जस्टिस ज़िला इकाई यूथ प्रकोष्ठ मधेपुरा एवं मधेपुरा जिला शतरंज संघ द्वारा संयुक्त रुप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
जिसमे

ओपन वर्ग से
प्रथम: शुभम कुमार, खगड़िया
द्वितीय : विजेंद्र कुमार, मुज्जफरपुर
तृतीय: आयुष आनंद , मधेपुरा

ओपन बालिका वर्ग से :
प्रथम: जयश्री, मधेपुरा
द्वितीय : संजना, मधेपुरा
तृतीय: कसक, मधेपुरा

 

अंडर 13 जूनियर से

प्रथम: मानव कुमार,खगड़िया
द्वितीय: कमलनाथ दर्शन, पूर्णिया
तृतीय: राशिक शमीम, मधेपुरा

जूनियर बालिका वर्ग
प्रथम: भूषृति भूमिजा, मधेपुरा
द्वितीय: पलक चांद , मधेपुरा
तृतीय: आस्था गुप्ता, पूर्णिया

खेल में मुख्य निर्णायक रितेश कुमार (सीनियर नेशनल आर्बिटर) को प्रतियोगिता के बाद शाल, बुके, मोमेंटो एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया l वही मोजूद अंकित कश्यप, ज़िला अध्यक्ष (यूथ प्रकोष्ठ) द्वारा प्रथम, दूतीय, तृतिय खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार से नवाजा गया एवं सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी,मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया l

Comments (0)
Add Comment