दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए चंदेश्वरी यादव, समर्थकों ने दी जीत की बधाई

मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ मधेपुरा जिला के कुमारखंड प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार की देख रेख में दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के अध्यक्ष पद के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया खत्म होते ही वोटिंग की गिनती शुरू हुई जिसमें चंदेश्वरी यादव को 32 मत प्राप्त हुआ। वही प्रतिद्वंदी प्रमिला देवी को 21 मत प्राप्त हुआ ।

निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने चंदेश्वरी यादव को निर्वाचित घोषित करते हुए जीत का प्रमाण पत्र दिया। कुल मतदाता 55 थे। जिसमें 53 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया हैं। नवनिर्वाचित चंदेश्वरी यादव ने कहा जो जिम्मेदारी मिली है उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करुंगा किसानों की हर समस्या को दूर करने का प्रयास करूंगा।

मौके पर प्रखंड निर्वाचन सह प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार केसरी, थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, सेक्टर पदाधिकारी शशी कुमार, वरीय दंडाधिकारी शिखा कुमारी, प्रतिनियुक्त पीठासीन अधिकारी फैसल शहजाद,पी 1 बिहारी सरदार, पी 2 मदन कुमार ,पी 3 महेश कुमार प्रतिनियुक्त थे।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, एएसआई गोपेंद्र प्रसाद सिंह, विजय कुमार और पुलिस बल के जवान तैनात थे। 

Comments (0)
Add Comment