पूर्णिया विकास ग्रामीण निधि लिमिटेड का मनाया गया वर्षगांठ 

मुरलीगंज,मधेपुरा/ पूर्णिया विकास ग्रामीण निधि लिमिटेड मुख्य शाखा के एक वर्ष पूरा होने पर गुरुवार को केक काटकर वर्षगांठ मनाया गया। इस दौरान शाखा के सभी कर्मी और दर्जनो खाताधारक मौजूद रहे। 

संबोधित करते हुए पूर्णिया विकास ग्रामीण निधि लिमिटेड के निदेशक अमित कुमार भगत ने कहा हमारे निधि शाखा का एक साल पूरा हुआ है। एक साल के अंदर लगभग 15 सौ सदस्य और शाखा से जुड़े सदस्यो के बीच लगभग ढाई करोड़ रुपए का ऋण वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि मार्च 2023 तक पांच करोड़ रुपए का ऋण वितरण करने का लक्ष्य है। निधि शाखा छोटे छोटे लघु व्यवसाईयों को ऋण देकर आगे बढ़ाने में कारगर साबित हुआ है। अमित कुमार ने बताया कि दस हजार से लेकर दो लाख तक का ऋण दिया गया है। दैनिक, मासिक, सावधि जमा योजना, मासिक पेंशन योजना, बचत खाता के माध्यम से लोगो को सुविधा दी जा रही है।

मौके पर प्रबंध निदेशक कुमारी स्वास्तिका चौधरी, बीएम मुकेश कुमार, प्रबंधक अखिलेश कुमार सोरेन, सहायक अरूण कुमार उरांव, जूही शर्मा, मेघा वर्मा, स्वेता झा, कुन्दन यादव, कुनाल कुमार, गोपाल कुमार साह, अजित कुमार, सुजल अग्रवाल, अंजन कुमार, रामदयाल मुखिया, राजेश कुमार सिंह सहित दर्जनो लोग मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment