सीबीएसई ने जारी किया परिणाम, होली क्रॉस के बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन

मधेपुरा/ सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं और 10वीं का परिणाम आज घोषित कर दिया है. इस परिणाम में मधेपुरा के होली क्रॉस स्कूल के छात्रों का परिणाम शानदार रहा है. इस अवसर पर छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्राचार्य डॉ.वन्दना कुमारी ने कहा कि छात्रों के परिणाम में काफी प्रगति हुई है. ज्ञात हो कि इस बार 12 वीं परीक्षा परिणाम में 97% छात्र सफल रहे है जबकि 10वीं परिणाम में शत प्रतिशत सफलता दर रहा है।यहाँ के दसवीं के छात्रों ने अपने पूर्व के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

12 वीं के परिणाम में विषय वार अगर अधिकतम अंक की बात करे तो इंग्लिश में 94, फिजिक्स में 95, केमिस्ट्री में 97, मैथ में 95, बायोलॉजी में 95, हिंदी में 94, फिजिकल एजुकेशन में 94 और म्यूजिक में 100 है. अगर बात 10वीं के अधिकतम अंक की करे तो इंग्लिश में 99, हिंदी 98, साइंस में 99, सामाजिक विज्ञान में 98, गणित में 100, संस्कृत में 100 अंक है.

दसवीं परिणाम में नितिन कुमार पिता डॉ नवल किशोर मनोज ने 97.4% अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीँ दूसरे स्थान पर साक्षी श्री, हिमांशु राज एवं अस्तित्व ज्योति ने 96.8 अंक अर्जित किया एवं तृतीय स्थान पर शिवम् प्रकाश रहे जो 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.

Comments (0)
Add Comment