मधेपुरा में नहीं शुरू हो पाया जातिगत जनगणना : परेशान दिखे प्रगणक, पर्येवक्षक ने भी लगाया लापरवाही का आरोप

मधेपुरा/बिहार में 7 जनवरी से होने वाले जातिगत जनगणना का कार्य ससमय शुरू नहीं हो पाया । मधेपुरा नगर क्षेत्र में जब आज से जनगणना शुरू होनी थी तो प्रगणक को गणना सामग्री ही उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। नगर परिषद की लापरवाही से प्रगणक और पर्यवेक्षक बीते 3 दिनों से परेशान है। हालात को देखकर बताया जा रहा है कि अभी एक-दो दिन और जनगणना कार्य शुरू होने में लग सकते है। क्योंकि अभी तक वार्डों का नजरे नक्शा प्रगणक और पर्यवेक्षक को उपलब्ध नहीं कराया गया है।

बताया जाता है कि अब तक सभी वार्ड का नजरे नक्शा तैयार भी नहीं किया गया है।आज भी नगर परिषद के अमीन नक्शा बनाते दिखे । वही गणना सामग्री लेने के लिए आए हुए पर्यवेक्षक आनंद कुमार ने बताया कि हम लोगों को अब तक कोई भी डॉक्यूमेंट और सामग्री मुहैया नहीं करवाया गया है। जबकि 5 तारीख को ही हमलोगों का ट्रेनिंग हुआ था । उसी समय विभाग को गणना संबंधित सामग्री मुहैया करवा देना चाहिए था। लेकिन अबतक हमलोगों को गणना की सामाग्री ही नहीं मिल पाया है।

इस संबंध में मधेपुरा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि हम लोग जनगणना की प्रक्रिया को शुरू करवा दिए हैं। सभी पर्यवेक्षक और प्रगणक को सामग्री मुहैया करवाया जा रहा है। अभी प्रथम चरण का गणना हो गया है। जिसका मॉनिटरिंग हम लोग स्वयं कर रहे हैं, जल्द ही दूसरे चरण की भी गणना शुरू कर दी जाएगी।

Comments (0)
Add Comment