उदाकिशुनगंज जेल में बंदियों के स्वास्थ्य जांच के लिए लगा शिविर

उदाकिशुनगंज, मधेपुरा/उदाकिशुनगंज मंडल उपकारा (जेल) में शनिवार को बंदियों के स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर लगाया गया। जहां बंदियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। वहीं जरूरतमंद बंदियों को दवा दिया गया। बीमारी से बचाव के लिए बंदियों को जागरूक किया गया। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार सुमन,जेल में प्रतिनियुक्त चिकित्सक डा.पीके रंजन, कारा अधीक्षक राजीव कुमार,उपकारा उपाधीक्षक सुनील कुमार मौर्य, सहायक अधीक्षक रामचंद्र साफी,मिश्रक रौशन कुमार,परिधापक सुरेन्द्र कुमार लैव टैकनिशियन विजय कुमार समेत अन्य लोगों ने भाग लिया। 

कारा के महिला व पुरुष बंदियों के एचआईवी,सुगर, डेंगू, मलेरिया, टीबी आदि रोगों की जांच कर दवा दी गई। डॉ. पीके रंजन ने बंदियों से कहा कि बरसात के मौसम में सर्दी – खांसी,जुकाम आदि रोगों के लक्षण सामान्य रूप से पाये जाते हैं। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। दवा उपलब्ध है अविलंब प्राप्त कर स्वस्थ हो सकते हैं। अन्य रोगों के लक्षण की जानकारी शीघ्र जेल चिकित्सक को देकर इलाज करावें। ताकि समय पर बंदी ठीक हो सके।

Comments (0)
Add Comment