कुमारखंड में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

समय पर खाद्यान्न वितरण करने के दिए निर्देश

मो ०मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा

कुमारखंड प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बहुउद्देशीय सभागार भवन में सोमवार को जन वितरण आपूर्ति के सभी विक्रेताओं के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी पंकज कुमार ने किया।

बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायत से जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने भाग लिया। बैठक में मौजूद विक्रेताओं को पदाधिकारी पंकज कुमार ने सबसे पहले सभी से परिचय पत्र होने के बाद।

श्री कुमार ने जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा आप सभी समय पर खाद्यान्न के उठाव कर उपभोक्ताओं के बीच वितरण करेंगे। पोस मशीन समस्या हो या समय पर खाद्यान्न नहीं उपलब्ध होना और खाद्यान्न बेहतर क्वालिटी की उपलब्ध कराने को लेकर विक्रेताओं के साथ विशेष चर्चा किया गया। जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं की विभिन्न समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कार्डधारी की जो भी समस्या है वह निदान कर समय पर खाद्यान्न वितरण करें ताकि कोई भी शिकायत नहीं मिले। किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर जांच कर विधि संगत कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के प्रखंड अध्यक्ष कुशेश्वर प्रसाद कौशिक, डेजी कुमारी, अब्दुल केयूम, मुकेश कुमार,प्रमोद राम, खुशबू कुमारी, रिंकू कुमारी, तबस्सुम आरा,पल्लवी कुमारी, आदर्श कुमार,प्रवीण कुमार,रतन प्रसाद सिंह, संजय कुमार, महमूद आलम, नंदन कुमार, बेचन भगत, नजीबुल्लाह, शैलेंद्र कुमार, सुमन कुमार, अमलेश कुमार, विभा कुमारी, सुदीप कुमार,अरुण कुमार,रोशन कुमारी, सिकंदर राय, संतोष कुमार,मंजू देवी,अब्दुल रज्जाक, प्रियंका कुमारी, मोहम्मद फिरोज आलम, योगेंद्र पासवान, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद फिरोज आलम, खुशबू कुमारी समेत प्रखंड के विभिन्न जन वितरण प्रणाली दुकानदार मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment