ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर और कर्मी शराब के नशे में चढ़ा पुलिस के हत्थे

सहरसा/बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिसके कंधे पर शराब बंदी की जिम्मेवारी सौंपी वही शराब के नशे में गिरफ्तार किए जा रहे है।जी हां ये ताजा मामला सहरसा जिले के पतरघट प्रखंड का है।जहां जीविका के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर और उनके सहयोगी कर्मी को शराब के नशे में उत्पाद पुलिस ने बीते देर रात शुक्रवार को सहरसा जिले के पतरघट प्रखंड से गिरफ्तार किया।दोनो कर्मी शराब के नशे में पतरघट बाजार में पान दुकान पर पान खा रहा था।उसी दौरान उत्पाद पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया।

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनो कर्मी में एक कर्मी का नाम सूरज कुमार है जो जीविका में ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर पतरघट प्रखंड में कार्यरत है तो वहीं दूसरे कर्मी का नाम कमल किशोर कुमार है जो ग्रामीण संसाधन सेवी के कर्मी है।दोनो कर्मी बीते शुक्रवार को शराब के नशे में किसी पान दुकान पर पान खा रहा था उसी दौरान उत्पाद पुलिस ने उक्त दुकान पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया।जांचों उपरांत दोनो कर्मी शराब के नशे में था।उसके बाद उत्पाद पुलिस ने दोनो को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई।

वहीं हिरासत में लिए गए ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर सूरज कुमार ने बताया कि मेरा एक दोस्त आया उसी के साथ शराब का सेवन कर लिए और पहली बार ऐसा गलती हुआ है अब ऐसा गलती नहीं करेंगे।वहीं उत्पाद इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग के द्वारा कुल 15 लोगों की गिरफ्तारी की गई जिसमें एक शराब कारोबारी और 14 शराब पीने के मामले में गिरफ्तार हुआ है।जिसमें दो जीविका के कर्मी की भी गिरफ्तारी की गई है।सभी के ऊपर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Comments (0)
Add Comment