लायंस क्लब मधेपुरा द्वारा जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

मधेपुरा/ एचआईवी (एड्स) एक लाइलाज बीमारी है इसकी रोकथाम के लिए बचाव ही एकमात्र उपाय है. इसके लिए सबों को जागरूक करना जरूरी है. लायंस क्लब मधेपुरा द्वारा आरआर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ आर पप्पू ने यह बातें कही.

उन्होंने कहा एड्स के प्रति सामाजिक मिथकों को दूर करना जरूरी है. यह छूने या बात करने से नहीं फैलता है. लिहाजा एचआईवी के मरीजों से सार्वजनिक स्थलों जैसे दफ्तर स्कूल आदि जगहों पर भेदभाव नहीं करना चाहिए.

रखें थोड़ी सी सावधानी, नहीं होगी कोई परेशानी- लायंस क्लब के अध्यक्ष ने कहा थोड़ी सी सावधानी रखने पर कोई भी परेशानी नहीं होगी हमें रक्त देते हुए लेते समय संक्रमित सुई का इस्तेमाल नहीं करना है क्योंकि यह पाया गया है कि 48 प्रतिशत संक्रमण संक्रमित सुई के इस्तेमाल से ही होता है. इसके अलावा यौन सुचिता सुरक्षा, टैटू आदि बनवाने से पहले सुई के संक्रमण की जानकारी होना जरूरी है.

जांच में पॉजीटिव आने पर तुरंत शुरू करें एआरटी, सरकारी अस्पताल में है निशुल्क उपलब्ध- चार्टर प्रेसिडेंट डॉ सच्चिदानंद यादव ने कहा एड्स की बीमारी का अभी तक कोई सार्थक इलाज नहीं मिला है. केवल कुछ सावधानियां को अपनाकर हम इससे दूर रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि सही चिकित्सकीय मदद एवं सहयोग से लंबे समय तक एड्स के रोगी स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। एआरटी अगर समय से शुरू कर दी जाए तो इस बीमारी के प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है. यह चिकित्सकीय व्यवस्था सरकारी एवं निशुल्क है.

क्लब के सचिव डॉ संजय कुमार ने कहा बच्चे हमारे कल के भविष्य हैं उन्हें हर खतरे से आगाह करने जागरूक करने के लिए लायंस क्लब मधेपुरा द्वारा यह कार्यक्रम किया जा रहा है.आरआर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार राजू ने कहा इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के बीच ज्ञान की नई रोशनी फैलती है.

इस मौके पर डॉ प्रवीण कुमार, डॉ गोपाल कुमार ओपी श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखें.

Comments (0)
Add Comment