अवैध सिरप मामले में अभियुक्त ने किया आत्मसर्पण

सिंहेश्वर,मधेपुरा/ थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक के पास अवैध सिरप बरामद मामले में पुलिस के द्वारा कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जाने वाली थी. इसी बीच अभियुक्त सोनू गुप्ता के द्वारा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया गया. जिस वजह से कुर्की जप्ती की कार्रवाई को रोक दिया गया. इस बाबत उक्त कांड के अनुसंधान अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 22 अक्टूबर 2021 को एक ऑटो से दो हजार पीस अवैध सीरप विसकाॅफ बरामद किया गया था. इस दौरान ऑटो चालक के पास से कोई कागजात प्रस्तुत नही की गई थी. साथ ही जिस वक्त ऑटो को पकड़ा गया था उसी वक्त एक स्कूटी को छोड़ कर एक युवक भाग गया था. ऑटो चालक ने बताया था की स्कूटी चालक का ही अवैध सिरप है जो दुर्गा चौक स्थित सोनू गुप्ता मेडिकल के मेडिकल पर पहुंचाने के लिए कहा गया था. वहीं यह भी बताया गया था कि उक्त अभियुक्त के फरार रहने के कारण उसके घर पर विगत दिन कुर्की जप्ती का इस्तेहार चिपकाया गया था और गुरुवार को कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जाने वाली थी. लेकिन अभियुक्त ने आत्मसर्पण कर दिया.

Comments (0)
Add Comment