नदी में डूबने एक युवक लापता, सीओ के रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश

सुशांत अंशु/सिंहेश्वर,मधेपुरा/ प्रखंड क्षेत्र के पटोरी पंचायत के वार्ड 12 में रविवार को नदी के बगल स्थित पोखर में डूबने से एक युवक लापता हो गया. जानकारी देते हुए मुखिया जयकृष्ण कुमार और पंसस प्रतिनिधि मनिष कुमार ने बताया कि दिन के लगभग दो बजे रामपुर वार्ड संख्या दस निवासी 35 वर्षीय रामदेव ऋषिदेव घर के बगल में करुवा नदी किनारे एक गब्बी में पटुवा छुराने के बाद स्नान करने लगा. उसी दौरान गहरे पानी में वह चला गया और डूबने लगा. वही नदी किनारे उसकी पत्नी और पिता भी मौजूद थे. डूबते देख परिजनों के साथ- साथ ग्रामीणों ने भी बचाने के कोशिश करने लगे. लेकिन वह गहरे पानी होने कि वजह कोई कुछ नही कर पाया और वह पानी में डूब गया.

वही घटना सुचना थानाध्यक्ष अरुण के साथ- साथ सीओ को दी गयी. थानाध्यक्ष तो अपने बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये लेकिन सीओ के बाहर रहने कि वजह से नही आये सूचना के दो घंटे बाद सीआई घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं लोगों ने डूबे युवक को खोजने के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाने की बात दो बजे ही कहा गया. लेकिन बार- बार ग्रामीण और घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों के द्वारा कहे जाने के बाद भी देर शाम तक एनडीआरएफ की टीम नही आई. ग्रामीणों में अंचलाधिकारी के इस रवैये से आक्रोश व्याप्त है. मालुम हो कि लापता युवक को तीन बच्चे है और वह मजदुरी कर परिवार का भरण पोषण करता था.

Comments (0)
Add Comment