चौसा के विद्यालय में किया गया तिथि भोज का आयोजन, बच्चों ने लिया विभिन्न स्वादिष्ट भोजन का स्वाद

बीईओ नरेंद्र झा ने कहा बच्चे भारतीय परंपरा एवं हमारी संस्कृति के बारे में रुचि लेते हैं।

मधेपुरा ब्यूरो

सरकार के निर्देशानुसार आज सोमवार को मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़की बढ़ोना में तिथि भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।भोज को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित थे।इस अवसर पर बच्चों, विद्यालय शिक्षा समिति के सभी सदस्य,पदाधिकारियों,पंचायत के जनप्रतिनिधि गण के बीच तिथि भोज में भोजन के रूप में पूरी,सब्जी,कच्चा रसगुल्ला, पक्का रसगुल्ला,खाजा, तड़का,पुलाव,दही,चीनी और सलाद बांटे गए।
इस दौरान छात्रों को विशेष पौष्टिक और स्वस्थ भोजन की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही खाना खाने से पहले हाथों की साफ-सफाई समेत अन्य जरूरी जानकारी भी दी।


प्रधानाध्यापक गौतम कुमार गुप्त ने बताया कि स्वस्थ और मजबूत शरीर के निर्माण को लेकर हर व्यक्ति को पौष्टिक और ताजा भोजन बेहद जरूरी है। इसलिए, सभी लोगों को पौष्टिक भोजन के साथ साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल रखना चाहिए। जंक फूड और बासी खाना से हर आयु वर्ग के लोगों को दूर रहना चाहिए। तभी स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण संभव है।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा ने कहा कि तिथि भोज विद्यालय में बच्चों को मध्यान भोजन मीनू से अलग भोजन खिलाया जाता है,जिसमें बच्चे भारतीय परंपरा एवं हमारी संस्कृति के बारे में रुचि लेते हैं।


तिथि भोज में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा, बीपीएम विद्यानंद कुमार, डॉ रंजीत,सौरभ कुमार, शैलेश कुमार,बीआरपी त्रिपुरी रजक, दयाशंकर शर्मा, पूर्व बीआरपी राजीव कुमार, मुखिया पप्पू कुमार शर्मा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक गौतम कुमार गुप्त,शिक्षक मनीष कुमार, सतीश कुमार,अमित कुमार,आशीष कुमार,लड्डू कुमार शर्मा,वीरेंद्र कुमार शर्मा, कुमारी साधना भारती,सोनी कुमारी, बुद्धदेव कुमार, समरजीत कुमार,अबुल हसन बज्मी,श्रवण कुमार सुमन,बीणा कुमारी, संजीव कुमार, नूतन कुमारी, नासिर आलम,विद्या6लय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गुड्डी देवी,सचिव सुनीता देवी समेत दर्जनों शिक्षक, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी,ग्रामीण उपस्थित थे।

Comments (0)
Add Comment