जनता दरबार में एक मामले को किया निष्पादित

मुजाहिद आलम/कुमारखंड,मधेपुरा/  जिले के कुमारखंड थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन राजस्व अधिकारी शिखा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जनता दरबार में मौजूद थाना अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा की देखरेख में जमीन से संबंधित सभी फरियादियों के कागजात का राजस्व अधिकारी शिखा कुमारी ने बारी-बारी से दोनों पक्ष के कागजात का अवलोकन कर एक मामले का निष्पादन किया।

राजस्व अधिकारी शिखा कुमारी ने बताया सिकरहटी गांव निवासी प्रथम पक्ष खुदा बख्श दूसरा पक्ष मोहम्मद कमालुद्दीन, मोहम्मद जमालुद्दीन, मोहम्मद इदरीश के बीच पूर्व से जमीन विवाद चल रहा है। मोहम्मद कमालुद्दीन वह अन्य पक्ष के जमाबंदी को लेकर प्रथम पक्ष का कहना है गलत तरीके से जमाबंदी कायम कर लिया है दोनों पक्ष के कागजात का बारीकी से अवलोकन कर जमाबंदी रद करने के लिए सक्षम न्यायालय मधेपुरा भेजा गया। जबकि हरिबोल को निवासी प्रथम पक्ष नागेश्वर यादव दूसरा पक्ष संजय यादव के बीच जमीन विवाद पूर्व से चला रहा है प्रथम पक्ष जनता दरबार में उपस्थित हुए वही दूसरा पक्ष उपस्थित नहीं होने की वजह से अगले जनता दरबार में उपस्थित होने के लिए राजस्व कर्मचारी को सूचना निर्गत करने का निर्देश दिया।

मौके पर राजस्व अधिकारी शिखा कुमारी, थाना अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, पीएलबी जितेंद्र कुमार समेत फरियादी मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment