शोभा यात्रा में 551 कुंवारी कन्याओं ने लिया भाग

उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/मध्य विद्यालय मधुबन में आयोजित होने वाले पाँच दिवसीय दिव्य ज्योति जागृति संस्थान श्रीहरि कथा महायज्ञ को लेकर बुधवार प्रातः 8 बजे भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। भव्य कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ विधिवत पूजन कर नारियल फोड़कर मुखिया पुजा कूमारी एवं मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मंडल ने किया।

विद्वान संत शेखर झा के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गाजे बाजे के साथ श्री हरि भगवान विष्णु के भव्य रथ के साथ रंग-बिरंगी पीतांबरी परिधानों में सजी 551 कुंवारी कन्याओं और सौभाग्यवती महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर गांव का परिक्रमा किया। नंगे पांव कलश लेकर कन्याएं दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के बैनर तले कलश यात्रा मुखिया पुजा कुमारी के अगुवाई में यज्ञ स्थल परिसर से प्रारंभ होकर चंदरही टोला, तिनटेंगा गांव होते हुए मधुवन पश्चिम टोला के विभिन्न भाग होते हुए यज्ञ स्थल परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई। जहां वैदिक परंपराओं और मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित किया गया।

डीजे पर बज रहे भक्तिगीतों पर श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे। शोभायात्रा में सैकड़ों महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने शामिल होकर इसे भव्यता प्रदान किया। जय श्री राम और जय श्री राधे की गूँज से संपूर्ण गाँव का माहौल आध्यात्मिक बना रहा। जगह जगह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ शोभा यात्रा को देखने के लिए उमड़ पड़ी। सड़क के दोनों किनारे से लेकर मकानों के छतों पर खड़े होकर लोगों ने ईस मनोहारी दृश्य का दर्शन किया। कलश यात्रा समाप्ति उपरांत मुखिया पूजा कुमारी के द्वारा कलश शोभायात्रा में भाग लिए कुमारी कन्याओं और सौभाग्यवती महिलाओं के लिए प्रसाद और भंडारे का आयोजन किया गया।

कलश शोभायात्रा में व्यवस्थापक बाबा संजय सिंह, संजय मेहता, दशरथ मेहता, सत्यनारायण मेहता, बिजेंद्र मेहता, जयकांत मेहता, सूर्यनारायण मेहता, धीरेंद्र राम, सौरव कुमार, अमित कुमार, मनीष कुमार, आदित्य रौशन, आदि सक्रिय रहे।

Comments (0)
Add Comment